रुडकी, नवम्बर 4 -- कोतवाली गंगनहर क्षेत्र के पश्चिमी अंबर तालाब निवासी युवक ने स्थानीय व्यापारी पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित सागर अग्रवाल ने बताया कि 3 नवंबर की शाम वह एक गली से गुजर रहा था। इसी दौरान विशाल गांधी, अपने एक साथी के साथ आया और रास्ता रोककर गाली-गलौच व मारपीट शुरू कर दी। इससे पहले भी आरोपी कई बार पीड़ित के साथ गाली गलौज कर चुका है। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...