गंगापार, अगस्त 26 -- लेड़ियारी, हिन्दुस्तान संवाद। खीरी थाना क्षेत्र के लेड़ियारी निवासी सब्जी व्यापारी रमेश केसरी और उसकी पत्नी फूल कुमारी रविवार रात मंडी से सब्जी बेचकर अपने दूसरे घर बहरैचा गांव जा रहे थे। रास्ते में रात लगभग 10 बजे लेड़ियारी बाजार के तीन नामजद और पांच अज्ञात बाइक सवार दबंगो ने दोनों को रोककर सरिया और लाठी डंडे से मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल दोनों को स्थानीय एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की रिपोर्ट दूसरे दिन सोमवार को खीरी पुलिस में दर्ज कराई गई। घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से व्यापारियों में आक्रोश बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...