बदायूं, जनवरी 23 -- एक शोरूम मालिक को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी ने जान-माल को नुकसान पहुंचाने की चेतावनी दी और गालियां दीं। घटना से शोरूम मालिक और परिवार में डर का महौल। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। कासंपुर दातागंज रोड के रहने वाले प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि अचानक अज्ञात नंबर से कॉल आया और धमकी दी गई कि शोरूम और मालिक को उड़ा दिया जाएगा। आरोपी ने पापड़ कार्ड का हवाला देते हुए जान से मारने की धमकी और गालियां दीं। इस घटना से परिवार पूरी तरह भयभीत हो गया है। पीड़ित ने सुरक्षा की मांग करते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मुदकमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...