महाराजगंज, जून 12 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। टेंपो से सामान लेकर ठूठीबारी जा रहे सोनौली के एक व्यापारी को डरा धमका कर परसामलिक थाना के एक एसआई पर 45 हजार रूपया वसूलने का आरोप लगा है। इस मामले में व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष फूलचंद अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने बुधवार को एसपी से मुलाकात कर मामले में कार्रवाई की मांग किया। व्यापारी नेता परसा मलिक थाने पहुंचे। थानाध्यक्ष से तत्काल व्यापारी का पैसा वापस की मांग किया। व्यापारी वृकेश विश्वकर्मा के अनुसार टेंपो पर सामान लाद कर ठूठीबारी के एक व्यापारी को सप्लाई के लिए भेज रहा था। जीएसटी बिल भी कटा था। आरोप है कि टेंपो ड्राइवर को परसा मलिक थाने के गेट पर एक एसआई ने रोक लिया। सामान कस्टम में भेजने की नाम पर डराया। 45 हजार रूपया लिया। एसपी से मिलने के बाद व्यापार मंडल सोनौली अध्यक्ष सुभा...