लखीमपुरखीरी, सितम्बर 21 -- बेहजम। शनिवार रात को थाना नीमगांव के पैला गांव में परचून दुकान व्यसायी के घर में लाखों की चोरी हो गयी है। घर के लोगों को चोरों की आहट लगने व शोर मचाने पर चोर पड़ोसी की छत पर होकर भाग गये। पीड़ित ने रात में ही डायल 112 पर फोन करके पुलिस को सूचना दिया है। अमीन अली का बड़े बेटा मुस्तकीम बाजारों में परचून की दुकान लगाते थे। बाजारों में अच्छी खासी बिक्री हो जाती थी। घर मे भी परचून की दुकान थी। शनिवार की रात खाना खा पीकर सो गये थे। रात में चोर पड़ोसी छत से घर में छत पर आ गये। रात में आंख खुली तो छत पर चोरों की आहट लगी। शोर मचाने पर चोर पड़ोसी की छत से चोरी करके भाग गये। मुस्तकीम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह परिवार को साथ रात में घर मे नीचे सो रहा था। उसको आहट लगी कि छत पर किसी चलने कि आवाज आ रही थी। नीचे से आवाज लगान...