अलीगढ़, अगस्त 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। गांधीपार्क क्षेत्र के कोर्ट ऑफ वार्ड कंपाउंड में हार्डवेयर व्यापारी के बंद घर में चोरी के मामले में पुलिस ने 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं। इसमें दो संदिग्ध आरोपी नजर आए हैं, जिनके कंधे पर बैग टंगा है। वहीं, पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही पुलिस घटना का खुलासा कर देगी। गांधीपार्क थाना क्षेत्र के कोर्ट ऑफ वार्ड कंपाउंड निवासी शिवम मित्तल की तालानगरी में हार्डवेयर की फैक्ट्री है। रविवार को उनकी तबीयत खराब हो गई थी। वे आगरा के कमला नगर स्थित निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। इसी बीच मंगलवार देररात बदमाश बाउंड्री फांदकर उनके घर में घुसे और कमरो के ताले तोड़कर लाखों के जेवरात व नकदी पार कर दी। बदमाशों ने कई घंटे तक पूर...