अलीगढ़, अगस्त 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। गांधीपार्क क्षेत्र के कोर्ट ऑफ वार्ड कंपाउंड में हार्डवेयर व्यापारी के बंद घर में एक करोड़ से अधिक की चोरी की घटना का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए दो आरोपितों को दबोच दिया। इनमें एक क्वार्सी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इनके पास से करीब 81 लाख रुपये का सामान बरामद हुआ है। एसएसपी संजीव सुमन ने घटना का अनावरण करने वाली टीम को उत्साहवर्धन के लिए 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। उधर, व्यापारी अभी आईसीयू में भर्ती हैं। गांधीपार्क थाना क्षेत्र के कोर्ट ऑफ वार्ड कंपाउंड निवासी व्यापारी शिवम मित्तल की रविवार को तबीयत खराब हो गई थी। वे आगरा के कमला नगर स्थित निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। वहीं, मंगलवार देररात उनके घर में चोरी हो गई। बदमाश बाउंड्री फांदकर घर में घुसे और कमरो के ...