बुलंदशहर, अगस्त 26 -- व्यापारी ने नगर के तीन लोगों पर दुकान पर कब्जा करने तथा जान से मरने की धमकी देने का आरोप लगते हुए मुकदमा दर्ज कराया। संजीव अग्रवाल उर्फ़ संटू पुत्र विष्णु भगवान निवासी कलां बाजार ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें पीड़ित व्यक्ति ने दौलत सिंह तथा राकेश कुमार निवासी मुहल्ला गंगाद्वार व अन्य व्यक्ति पर जान से मारने की धमकी देने तथा मुहल्ला नेहरू गंज स्थित उसकी बहन पिंकी बंसल की दुकान पर कब्जा करने की धमकी दी है। उपरोक्त लोगों ने उससे दो लाख रुपए भी ले लिए हैं। और दोबारा दो लाख रुपए देने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...