बांदा, जनवरी 20 -- बांदा। संवाददाता नगर कोतवाली क्षेत्र के छोटी बाजार मोहल्ला निवासी व्यापारी अजय गुप्ता सोमवार को रोडवेज बस स्टैंड के पास खड़े थे। तभी उनकी करीब दो लाख रुपये कीमत की सोने की चेन टूटकर गिर गई। उन्होंने नगर कोतवाली पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद सिविल लाइंस चौकी प्रभारी आनंद साहू को इसमें लगाया गया। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने चेन को बरामद कर लिया और दूसरे दिन व्यापारी को सौंप दिया। सोने की चैन पाकर व्यापारी ने खुशी जताई। बताया कि चैन गिरने के बाद उसने काफी तलाश की थी, जब नहीं मिली तब पुलिस को सूचना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...