लखीमपुरखीरी, अगस्त 21 -- शहर की गुड मंडी में मंगलवार की रात एक चोर खिड़की तोड़कर व्यापारी की आढ़त में घुस गया। चोर अलमारी में रखी 90 हजार की नगदी उठा ले गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। शहर के मोहल्ला ईदगाह में रहने वाले कृष्णा गुप्ता की गुड़ मंडी में गुड़ की आढ़त है। वह मंगलवार की रात अपनी आढ़त बंद करके घर चले गए। देर रात एक चोर ने आढ़त पर धावा बोल दिया। चोर आढ़त में लगी सीमेंट की खिड़की तोड़कर अंदर दाखिल हो गया। अंदर अलमारी में रखी 90 हजार की नगदी उठा ले गया। किसी को घटना की भनक तक नहीं लगी। सुबह घटना की जानकारी आढ़त के मालिक को हो सकी। उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं। जिमसें पुलिस को एक फुटेज मिला है। पुलिस फुटेज की मदद से चोर क...