मैनपुरी, दिसम्बर 21 -- भोगांव। नगर पंचायत सभागार में समाजसेवी व व्यापारी नेता स्व. उमेश चंद्र वर्मा की पुण्यतिथि पर रविवार को व्यापारी एकता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में पहुंचे विधायक प्रतिनिधि अंकुर अग्निहोत्री ने कहा कि व्यापारियों की एकता बेहद जरूरी है। एकता के बिना किसी भी समस्या का समाधान संभव नहीं है। भाजपा सरकार व्यापारियों के हितों के लिए लगातार कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने व्यापारियों के अधिकारों और समस्याओं के लिए हमेशा मजबूती से आवाज उठाई। जिससे आज व्यापारी खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है। उनके द्वारा किए गए संघर्षों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम में चेयरमैन प्रतिनिधि आशीष तिवारी ने कहा कि स्व. उमेश चंद्र वर्मा ने जीवनभर व्यापारियों के हितों के लिए संघर्ष किया और हर परिस्थिति में उनके साथ खड़े रहे। उन्...