सहारनपुर, अक्टूबर 11 -- नगर उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में सभी व्यापारियों से अपने अपने प्रतिष्ठानों पर 'स्वदेशी खरीदें लिखकर लगाने का आह्वान किया गया। मोहल्ला चाहपारस स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में अध्यक्ष मनोज सिंघल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सभी देशवासियों को स्वदेशी सामान खरीदना चाहिए। इससे देश की अर्थव्यवस्था को बढऩे में और गति प्रदान होगी जिससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे। बैठक में नगर के सभी व्यापारियों से अपने अपने प्रतिष्ठानों पर स्वदेशी खरीदें लिखकर लगाने का आह्वान किया गया। बैठक का संचालन इस्लाक बाले खां ने किया। इस दौरान राजेश गुप्ता, विनीत जैन, अंकित जैन, गुरजोत सिंह, इनाम अहमद, अशोक वर्मा, सुभाष मित्तल, राजू बंसल और पवन पाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...