बिजनौर, जनवरी 15 -- बिजनौर। राज्य कर विभाग ने प्रदेश के व्यापारियों को जीएसटी की विधिक व्यवस्थाओं से अवगत कराने और उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान करने के उद्देश्य से जनवरी माह में 'व्यापारी संवाद कार्यक्रम' आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी जनपदों में 17 जनवरी और 28 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मंडलायुक्त, डीएम व जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मुख्य अतिथि बनाए जाएंगे। राज्य कर आयुक्त डा. नितिन बंसल के जनपदों को जारी निर्देशों के अनुसार विभाग की प्राथमिकता केवल राजस्व संग्रह तक सीमित नहीं है, बल्कि व्यापारियों को जीएसटी के प्रावधानों के प्रति जागरूक करना, पंजीयन बढ़ाना और व्यापारिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करना भी है। व्यापारी संवाद में जीएसटी 2.0 सुधारों, रिटर्न दाखिले की प्रक्रिया और पोर्टल से जुड़ी व...