नैनीताल, जून 2 -- नैनीताल, संवाददाता। राज्य कर (जीएसटी) विभाग नैनीताल ने जिले के 25 व्यापारियों को बकाए पर नोटिस जारी किए हैं। इन व्यापारियों पर विभाग का कुल 10 लाख रुपये से अधिक का टैक्स बकाया है। नोटिस प्राप्त करने वाले व्यापारी नैनीताल, रामगढ़, मुक्तेश्वर, भीमताल, और बेतालघाट क्षेत्र से संबंधित हैं। इनमें अधिकांश कंपोजिशन स्कीम के तहत पंजीकृत व्यापारी हैं, जिन्होंने पिछले दो से तीन तिमाहियों से जीएसटी रिटर्न दाखिल नहीं किया है। राज्य कर विभाग ने व्यापारियों को टैक्स जमा करने के लिए एक माह की समय-सीमा दी है। यदि निर्धारित अवधि में टैक्स जमा नहीं किया गया, तो संबंधित व्यापारियों पर Rs.25,000 प्रतिमाह की दर से जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही, जीएसटी रजिस्ट्रेशन रद्द करने की कार्रवाई भी की जाएगी। विभाग के सहायक आयुक्त प्रकाश चंद्र त्रिवेदी ने...