सहारनपुर, जून 12 -- देवबंद पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल द्वारा स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ संकल्प दिवस बीती रात धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान व्यापारियों ने विदेशी सामान का बहिष्कार करने तथा स्वदेशी सामान का ही प्रयोग करने का संकल्प लिया। बुधवार रात मंगलौर चौकी स्थित प्रीत विहार कालोनी में आयोजित कार्यक्रम में संगठन के जिलाध्यक्ष जयवीर राणा ने व्यापारियों को संकल्प दिलाया। जिसमें न तो विदेशी सामान बेचेंगे और न ही प्रयोग करेंगे। व्यापारियों ने संगठन को मजबूत बनाने का भी संकल्प लिया। कार्यक्रम में नगर महामंत्री राजेश सिंघल, जिला उपाध्यक्ष अजय गर्ग, सलीम कुरैशी, मनोज सिंघल एड., विजय सिंघल, नीरज जैन, रोबिन अग्रवाल और राशिद कमाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...