चम्पावत, सितम्बर 9 -- लोहाघाट। नगर व्यापार मंडल ने टनकपुर-तवाघाट एनएच के कई बार बाधित होने की समस्या को लेकर डीएम को ज्ञापन देकर वैकल्पिक मार्ग की मांग की। नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष जुकरिया के नेतृत्व में व्यापारियों और अन्य लोगों ने डीएम मनीष कुमार को ज्ञापन देकर कहा कि मार्ग ऑल वेदर रोड होने के बावजूद यह खासकर वर्षा काल में महीनों तक बाधित रहता है। इससे जनसामान्य को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है और आपातकालीन स्थिति में जनहानि का खतरा बना रहता है। साथ ही, व्यवसायिक वर्ग को आवश्यक सामग्री की आपूर्ति में परेशानी होती है। हल्द्वानी मार्ग से सामग्री मंगाने पर लागत बढ़ जाती है, जिसका बोझ आम जनता पर पड़ता है। मंडल ने सुझाव दिया है कि धौन-दियूरी मार्ग को वैकल्पिक मार्ग के रूप में समय रहते तैयार किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी परिस्थित...