बदायूं, जुलाई 30 -- बिसौली। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने मंगलवार को नगर पालिका प्रशासन की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री के नाम आठ सूत्रीय ज्ञापन ईओ रवि यादव की अनुपस्थिति में लिपिक जितेंद्र को सौंपा। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि ईओ अपने आवास से बाहर तक नहीं निकले और वह अक्सर कार्यालय से गायब रहते हैं। ज्ञापन में मांग की गई कि हाउस टैक्स में की जा रही मनमानी वृद्धि को रोका जाए, सीवर विहीन क्षेत्रों से टैक्स वसूली बंद की जाए और बाजारों में शुद्ध पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। व्यापारियों ने कहा कि बारिश में जलभराव और कूड़ा निस्तारण की अव्यवस्था से व्यापार प्रभावित हो रहा है। नालियों व स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत,छुट्टा पशुओं से मुक्ति और स्ट्रीट वेंडिंग एक्ट 2014 को लागू करने की भी मांग की गई। व्यापारियों ने ...