कन्नौज, जनवरी 19 -- छिबरामऊ, संवाददाता। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने उत्तर प्रदेश में उद्यमियों एवं व्यापारियों के आर्थिक शोषण और मानसिक उत्पीडऩ करने वाले महाभ्रष्ट सरकारी अधिकारियों के विरुद्ध राज्यव्यापी अभियान की शुरुआत कर दी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री संदीप बंसल के आवाहन पर यह मोर्चा तेजी से संगठित हो रहा है। व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री अर्चना पांडेय को 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार, लाइसेंस-प्रमाण-पत्र जारी करने में अनावश्यक देरी, रिश्वतखोरी और मनमानी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है। प्रतिनिधिमंडल ने अनुरोध किया कि यह ज्ञापन यथाशीघ्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी तक पहुंचाया जाए। इससे पहले मंडल ने सदर कन्नौज विधायक एवं समाज क...