मेरठ, अगस्त 26 -- मेरठ। सोमवार को विकास भवन सभागार में मुख्य व्यापार बंधु की बैठक हुई। इसमें व्यापारियों ने विभिन्न समस्याओं को उठाया। सीडीओ नूपुर गोयल ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि समस्याओं का तत्परता से समाधान होगा। इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश भी दिए। बैठक का संयोजन उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर विभाग जितेन्द्र कुमार रमन ने किया। बैठक में व्यापार बंधु संबंधी कुल 41 समस्याएं आईं। सीडीओ नूपुर गोयल ने बैठक में 12 समस्याओं का निस्तारण व्यापारी हित में कराया। लंबित समस्याओं के संबंध में नगर निगम के अधिकारियों एवं अन्य विभाग के अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निस्तारण के लिए निर्देश दिए। बैठक में विष्णुदत्त पाराशर ने सेंट्रल मार्केट में विभिन्न स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की। गोला कुआं स्थि...