हल्द्वानी, जुलाई 7 -- हल्द्वानी, संवाददात व्यापारियों ने नगर निगम से नए जोड़े गए वार्डों से 10 वर्ष तक कोई टैक्स नहीं लेने की मांग की है। इसको लेकर सोमवार को मुखानी व कुसुमखेड़ा के व्यापारियों ने प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेशाध्यक्ष व दर्जा राज्य मंत्री नवीन वर्मा से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है। व्यापारियों ने वर्मा से आग्रह किया कि नए जुड़े वार्डों में सरकार के वादानुसार नगर निगम को वर्ष 2028 के बाद टैक्स लेना चाहिए। वहीं प्रदेशाध्यक्ष ने व्यापारियों को आश्वासन दिया की वे जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री से बात कर इसका समाधान निकालेंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता, जिला महामंत्री हर्षवर्द्धन पांडे, हरीश कपिल, भास्कर त्रिपाठी, हरीश मठपाल, दीपक वर्मा, दीपक गुर्रानी, नंदाबल्लभ शर्मा, नंदन कांडपाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हि...