बुलंदशहर, सितम्बर 29 -- व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान ने नवरात्रि मेलों के दौरान तेज आवाज में बजने वाले डीजे को लेकर आपत्ति जताई है। इस मामले में जिलाधिकारी और एसएसपी को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की गई है। सोमवार को व्यापारी सुरक्षा फोरम के जिलाध्यक्ष रविंद्र गोयल ने डीएम और एसएसपी को ज्ञापन देकर बताया कि नवदुर्गा मेलों में रात को तेज आवाज में बजाए जा रहे डीजे पर जनहित में तत्काल रोक लगाई जाए। प्रदेश महामंत्री अनिल देशभक्त ने कहा कि तेज आवाज में डीजे के कारण व्यापारियों के हुए नुकसान की भरपाई कराई जाए और पीड़ित व्यापारियों की एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। डीएम और एसएसपी द्वारा व्यापारियों को मामले में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है। इस अवसर पर व्यापारी मनोज कुमार सिंह नीतीश कुमार अग्रवाल प्रशांत गुप्ता सर...