लखनऊ, सितम्बर 5 -- लखनऊ। यहियागंज उद्योग व्यापार मंडल ने जुलूस-ए-मदेह सहाबा का स्वागत श्री सिद्धनाथ मंदिर के सामने, नादान महल रोड पर धूमधाम से किया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र एवं युवा अध्यक्ष कुश मिश्रा ने जुलूस का नेतृत्व कर रहे मौलाना अज़ीम फरुखी एवं मौलाना अब्दुल बरी फरुखी को अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर सम्मानित किया। अध्यक्ष ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी व्यापार मंडल के सदस्यों ने जुलूस में शामिल लोगों का बूंदी खिलाकर स्वागत किया। युवा अध्यक्ष ने कहा कि लखनऊ की गंगा-जमुनी तहज़ीब का प्रतीक है कि आज हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग मिलकर इस जुलूस में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर अबूबकर, आमिर, रिज़वान, रियाज़, आदिल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...