जौनपुर, दिसम्बर 28 -- मछलीशहर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जनपद में संगठन के जिलाध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदु के बड़े भाई सूर्यभान सिंह लाले के निधन पर एक शुक्रवार को शोक सभा हुई। आयोजन जीवनलाल अग्रहरि के आवास पर किया गया। शोक सभा में मछलीशहर व्यापार मंडल के सदस्यों ने दो मिनट के लिए मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष लाल बहादुर सोनी, अनिल कुमार अग्रहरी, बसंत लाल जायसवाल, भोले शंकर श्रीवास्तव, दयाशंकर विश्वकर्मा, लालजी पटवा, साजिद इकबाल, सुनील अग्रहरि सहित अन्य लोग शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...