मुरादाबाद, दिसम्बर 30 -- मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल की ओर से मंगलवार को मुख्य अग्निशमन कार्यालय पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल जॉनी ने बताया कि रामपुर रोड पर को हुए भीषण आग कांड में 16 व्यक्तियों और एक पशु को जान जोखिम में डालकर बचाया। एक बड़ी घटना में समय पर पहुंचकर सराहनीय कार्य किया। इसके लिए मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजीव कुमार पांडे, अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा ,अग्निशमन द्वितीय अधिकारी मोहित कुमार को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विपिन गुप्ता,गौरव अग्रवाल ,टोनी सहगल ,राजेंद्र प्रजापति ,मोहम्मद अयूब,राजेश शर्मा, सुरीत खन्ना आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...