प्रयागराज, जून 15 -- व्यापारी एकता समिति उत्तर प्रदेश की ओर से रविवार को मुट्ठीगंज में मनीष गुप्ता के आवास पर प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई। व्यापारियों ने ऑनलाइन शॉपिंग के कारण छोटे व्यापारियों को हो रही परेशानी पर चर्चा की। सरकार से जीएसटी का सरलीकरण करने और ऑनलाइन व्यापार पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। व्यापारियों ने कहा कि इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। बैठक में संजीव गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, अखिलेश जायसवाल, बृजेश निषाद, विजय जायसवाल, सुनील अग्रहरि, सुधीर गुप्ता, विकास अग्रहरि, कृष्णदेव, आशीष ओझा आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...