अलीगढ़, अगस्त 30 -- अलीगढ़। टप्पल में भूमाफियाओं की करोड़ों रुपये की संपत्ति कुर्क कराने पर शुक्रवार को व्यापारियों ने एसपी देहात अमृत जैन को सम्मानित किया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महानगर चेयरमैन मानव महाजन के मार्गदर्शन में महानगर इकाई अध्यक्ष दीपक वार्ष्णेय व उनकी टीम ने एसपी देहात व उनकी टीम को सम्मानित किया। साथ ही उनके कार्यों को सराहा। भविष्य में भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान महामंत्री विवेक गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रशांत रेजिडेंसी, संगठन मंत्री तनु राज वार्ष्णेय, गौरव पीतल आदि मौजूद रहे। बता दें कि टीम ने यमुना एक्सप्रेस वे-औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) की जमीन पर प्लॉटिंग करके लोगों को ठगने वाले दो भूमाफियाओं की 33.03 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी, जो बीएनएसएस की धारा 107 के तहत ...