गाज़ियाबाद, जून 6 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की शुक्रवार को नयागंज स्थित मुख्य कार्यालय पर बैठक हुई। इसमें जिलाध्यक्ष संदीप बंसल और महानगर अध्यक्ष संजय बिंदल ने खाद्य सुरक्षा विभाग के एडिशनल कमिश्नर वीके वर्मा को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में व्यापारियों पर झूठी शिकायत के आधार पर कार्यवाही नहीं करने की मांग उठाई। साथ ही छोटे दुकानदारों से सैंपल न भरकर मैन्यूफैक्चर का ही सैंपल लिया जाने की मांग की। कहा कि फूड लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को सरलीकृत किया जाए। इस मौके पर संजय गुप्ता, दीपक गर्ग, श्रीपाल यादव, राजू, नरेश ठाकुर, पिंकू सिंह आदि व्यापारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...