लखनऊ, जनवरी 10 -- - रिटेल सेक्टर के व्यापार को बचाने के लिए रिटेल ट्रेड पॉलिसी लाए सरकार लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केंद्रीय बजट को लेकर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने शनिवार को अयोध्या रोड स्थित कार्यालय में प्री-बजट चर्चा आयोजित की। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि रिटेल सेक्टर में 100 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति से देश का परंपरागत खुदरा बाजार चौपट हो रहा है। व्यापारियों ने मांग की कि रिटेल सेक्टर में एफडीआई की सीमा घटाई जाए और व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए जल्द से जल्द 'ई-कॉमर्स पॉलिसी' और 'रिटेल ट्रेड पॉलिसी' लागू की जाए। साथ ही व्यापारियों के लिए 10 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा की मांग की। उन्होंने कहा कि नई आयकर योजना में भी पुरानी योजना की तरह हाउसिंग लोन के ब्याज पर 2 लाख रुपये की छूट मिलनी चाहिए। नेशनल फेसलेस स...