गाजीपुर, अगस्त 23 -- दिलदारनगर। नगर पंचायत दिलदारनगर के सभागार में शनिवार को फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल की ओर से व्यापारी जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिला उपाध्यक्ष दिनेश अकेला ने की। व्यापारियों ने विभिन्न समस्याओं को अधिशासी अधिकारी संतोष और पुलिस प्रशासन के समक्ष रखा। मुख्य समस्याओं में नगर में जाम की विकराल स्थिति, सीसीटीवी कैमरे की स्थापना, सफाई व्यवस्था में सुधार, पार्किंग की व्यवस्था, बंदरों का आतंक, नो एंट्री नियम का सख्ती से पालन और टर्निंग प्वाइंट के पास क्षतिग्रस्त नालियों की मरम्मत की मांग प्रमुख रही। साथ ही जलकल विभाग की लीकेज पाइपलाइन की मरम्मत और बिजली विभाग द्वारा लगाए गए खंभों पर लटकते कटे-फटे तारों को हटाने की भी मांग की गई। इन सभी बिंदुओं पर अधिशासी अधिकारी संतोष ने सकारात्म...