कोटद्वार, सितम्बर 23 -- कोटद्वार डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन एवं व्यापार मंडल पदाधिकारियों की मंगलवार को जीएसटी के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जीएसटी अधिकारियों ने व्यापारियों को जीएसटी में बदलाव पर जानकारी दी। बैठक जीएसटी डिप्टी कमिश्नर अवधेश कुमार पांडे ने जीएसटी में हुए बदलाव पर विस्तार से सभी व्यापारियों को समझाया और बदलावों से हुए लाभ को आम जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। कहा कि केंद्र सरकार का यह कदम आम जन की परेशानियों को दूर करेगा। एसोसिएशन अध्यक्ष दिनेश ऐरन ने जीएसटी दरों में बदलाव के सरकार के निर्णय की सराहना की। बैठक में असिस्टेंट कमिश्नर मिथिलेश आनंद व अशोक कुमार टम्टा व स्टेट टैक्स ऑफिसर सुल्तान सिंह तोमर सहित एसोसिएशन से जुड़े समस्त व्यापारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...