बदायूं, अगस्त 26 -- पुलिस लाइन सभागार में शहर के व्यापारियों, उद्यमियों और व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के साथ गोष्ठी आयोजित की। गोष्ठी में एसपी सिटी विजयेंद्र द्विवेदी एवं सीओ सिटी रजनीश कुमार उपाध्याय ने व्यापारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि अपने प्रतिष्ठान या दुकानों के सामने सड़क पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न करें। अधिकारियों ने कहा कि अतिक्रमण से सार्वजनिक मार्ग बाधित होता है और शहर में जाम की स्थिति बनती है, जिससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गोष्ठी में व्यापारियों को सुरक्षा के दृष्टिगत अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने की अनिवार्यता समझाई गई। व्यापारियों की समस्याओं और सुझावों को भी सुना गया और त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...