अलीगढ़, सितम्बर 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ उद्योग व्यापार मंडल का व्यापारी जागरूकता सम्मेलन मंगलवार को जीटी रोड स्थित एक होटल में हुआ। जिसमें उद्योग विभाग व पावर कारपोरेशन के अफसरों ने व्यापारियों को योजनाओं की जानकारी दी। पावर कारपोरेशन के चीफ इंजीनियर ने व्यापारियों से कहा कि व्यापारियों की बिजली संबंधित समस्या का निराकरण प्राथमिकता में है। व्यापार मंडल के सभी सदस्यों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अलीगढ़ उद्योग व्यापार मंडल रजि० ने दो साल पूरा करने पर जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अभियंता विद्युत पंकज अग्रवाल ने कहा कि किसी भी व्यापारी को अगर बिजली संबंधित कोई भी विसंगति हो या कोई भी बिजली के कनेक्शन से संबंधित परेशानी हो उसके लिए बिजली विभाग मदद करेगा। विशिष्ट अतिथि डिप्टी कमिश्नर उद्योग आशीष गुप्ता ...