रांची, सितम्बर 19 -- रांची, संवाददाता। झारखंड कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन (जेसीपीडीए) ने जीएसटी स्लैब में कमी होने पर खुशी जताते हुए कंपनियों से अपने प्रोडक्ट की दरों में कमी करने को कहा। एसोसिएशन ने कहा कि जीएसटी दरों में हाल ही में की गई कमी का सीधा लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचना चाहिए। कंपनियों से अपील कि वे अपने प्रोडक्ट्स के मूल्य में तुरंत कमी करें। जेसीपीडीए ने केंद्र से आग्रह किया है कि डिस्ट्रीब्यूटर्स को अतिरिक्त जीएसटी राशि, टीडीएस की तरह शीघ्र लौटाई जानी चाहिए। जेसीपीडीए के अध्यक्ष संजय अखौरी ने कहा कि डिस्ट्रीब्यूटर्स पहले ही 18% जीएसटी दर पर माल क्रय कर चुके हैं और अब उन्हें 5% कम दर पर बेचने की बाध्यता है। इस स्थिति में उनकी पूंजी फंसना स्वाभाविक है। ऐसे में सरकार व्यापारियों की जमा राशि जल्द लौटानी चाहिए।

हिंदी...