नई दिल्ली, जनवरी 13 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। आगामी बजट से पहले व्यापारिक संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सुझाव भेजे हैं। संगठन ने देशभर के व्यापारियों की ओर से सुझाव भेजकर बजट में प्रावधान करने की मांग उठाई है। कैट ने वन नेशन-वन लाइसेंस-वन रजिस्ट्रेशन का नियम लागू करने की मांग की है। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री व सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने वित्त मंत्री को भेजे गए सुझावों में कहा कि ट्रस्ट आधारित व्यापार व्यवस्था के तहत छोटे व्यापारियों के लिए सिंगल विंडो कंप्लायंस सिस्टम, अनावश्यक नोटिस व निरीक्षण पर रोक और व्यापारिक कानूनों के डिक्रिमिनलाइजेशन को तेजी से लागू किया जाए। कैट ने प्रत्येक जिले में अधिकारियों व व्यापारियों की संयुक्त समिति गठित करने का सुझाव दिया है, जिससे व्यापारिक समस्याओं ...