मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 28 -- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन द्वारा नववर्ष की पावन बेला पर मुजफ्फरनगर के समस्त कस्बों के नवनियुक्त पदाधिकारियों के भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल, वरिष्ठ समाजसेवी देवराज पवार, अध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति संजय मिश्रा, प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल एवं संचालन प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल द्वारा किया गया। विभिन्न कस्बों से आए नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं व्यापारियों को स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा शपथ दिलाई गई। समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री कपि...