मेरठ, सितम्बर 17 -- उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने मंगलवार को मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित खाद्य एवं औषधि प्रशासन के कार्यालय पर विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। अधिकारियों को सौंपे ज्ञापन में कहा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत की जा रही कार्यवाही से व्यापारियों को हो रही कठिनाइयों के निवारण की मांग की। अभिहीत अधिकारी कार्यालय में शमन शुल्क जमा कराने की व्यवस्था लागू की जाए। रजिस्ट्रेशन के लिए 12 लाख टर्नओवर के स्थान पर 40 लाख वार्षिक टर्नओवर तक का काम करने वाले व्यापारियों की रजिस्ट्रेशन की सीमा में रखा जाए। एक्ट का लाइसेंस न पाए जाने पर सजा का प्रावधान खत्म करने समेत कई मांग उठाई। ज्ञापन देने वालों में जोगेंद्र सिंह, संजीव, फैज मोहम्मद, जाहिद, राहुल, इसरार, गौरव...