पीलीभीत, दिसम्बर 28 -- बीसलपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में व्यापारियों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। साप्ताहिक बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया। बीसलपुर में एक रेस्टोरेंट पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में सर्वसमत्ति से निर्णय लिया गया कि साप्ताहिक बंदी शुक्रवार के दिन सभी दुकाने बंद रखी जाएंगी। यदि कोई दुकान खोलेगा तो कार्यवाही के लिए स्वयं उत्तरदायी होगा। जिलाध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने कहा कि हमे सप्ताहिक बंदी का पालन करना चाहिए। व्यापारियों के हितों में हमेशा संगठन खड़ा रहेगा। व्यापारियों का किसी कीमत पर उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। बैठक में वीरेंद्र लोहिया, इनायत अली गुड्डू भाई, विशाल गुप्ता, सचिन अग्रवाल, कौशल अग्रवाल, प्रियंक अग्रवाल, प्रदीप वर्मा, प्रमोद गंगवार, शिव किशोर गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी ह...