गोरखपुर, सितम्बर 5 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र के हरसेवकपुर नंबर दो निवासी व्यक्ति को व्यापारिक पार्टनर बनाने के नाम पर 14 लाख हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। लाभांश व मूलधन मांगने पर आरोपित ने जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी है। एसएसपी के आदेश पर गुलरिहा पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के लक्ष्मीपुर हरसेवकपुर नंबर दो निवासी जितेंद्र नारायण का आरोप है कि बांसगांव क्षेत्र के कुशमौत निवासी कृष्णकांत शाही वर्ष 2022 में अपना बिजनेस पार्टनर बनाने का आश्वासन दिया था। जिसके लिए पीड़ित अपना एलआईसी की पालिसी तोड़कर नवंबर 2022 से जून 2023 के बीच नगद व खाते में कुल 14 लाख रुपये कृष्णकांत को दे दिया। आरोपित के वादे के मुताबिक जब समय पूरा होने के बाद भी लाभांश नहीं मिला त...