गाजीपुर, जनवरी 20 -- गाजीपुर, संवाददाता। जनपद में जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। सोमवार को राज्यसभा सांसद ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत गाजीपुर में विभिन्न पारंपरिक व्यवसायों से जुड़े कुल 925 लाभार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। इसका संचालन यूपी इंडस्ट्रियल कंसल्टेंट्स लिमिटेड (यूपीकॉन) द्वारा किया जा रहा है। सांसद राज्यसभा ने बताया कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं। इससे वह केवल अपने परिवार का भरण पोषण कर पा रही हैं, बल्कि अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा बन रही है। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के माध्यम से गांव-गांव में माताओं एवं बेटियों ने स्वरोजगार से जुड़ कर कार्य किया है। वह स्वयं रोजगार प्राप्त करने के स...