दुमका, दिसम्बर 26 -- दुमका। एएन कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. अमर नाथ सिंह को टाटा स्टील जमशेदपुर द्वारा अपने हितधारकों के लिए आयोजित कार्यशाला के तकनीकी सत्र में व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया है। डॉ सिंह कम लागत वाली बागवानी विधि विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। टाटा स्टील द्वारा आयोजित पैंतीसवें वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यशाला का सह आयोजक होर्टिकल्चरल सोसाइटी जमशेदपुर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...