हाथरस, दिसम्बर 20 -- वैसे तो भौतिक सत्यापन करके विद्यालयों को परीक्षा केंद्र घोषित कर दिया गया। अब परीक्षा केंद्रों की सूची जारी हो जाने के बाद जो छोटी मोटी कमियां परीक्षा केंद्रों पर है। उन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में केंद्र संचालक जुट गए हैं। जिससे कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की समस्याओं का सामना केंद्र संचालकों को न करना पड़े। 18 फरवरी से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का आगाज होगा। परीक्षा का आयोजन कराए जाने के लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण हो चुका है। जनपद के 99 परीक्षा केंद्रों पर इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में आयोजित कराई जाएगी। बताते चले कि विद्यालय संचालकों के वेबसाइट पर सूचनाओं के अपलोड किए जाने के बाद 76 केंद्रों की अनन्तिम सूची जारी कर दी गई। उसके बाद प्रत्यावेदन लेने के उप...