हाजीपुर, मई 27 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता महुआ बाजार के गोला रोड में तीन दिनों पूर्व सरे शाम हुई गल्ला व्यवसायी हत्याकांड के खुलासे के काफी करीब वैशाली पुलिस पहुंच चुकी है। महुआ और महनार डीएसपी के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने घटना के अगले दिन ही अपराधियों की पहचान पूरी कर धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी थी। व्यवसाइयों के द्वारा पकड़े गए अपराधी की निशानदेही पर बताए गए ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी में कई सुराग हासिल किए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हमलावर गिरोह तक पुलिस पहुंच चुकी है। उम्मीद जताई जा रही है कि 24 घंटे के भीतर ही वैशाली एसपी ललित मोहन शर्मा हत्याकांड का खुलासा कर देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...