मोतिहारी, सितम्बर 16 -- मोतिहारी, हिप्र.। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तुलसी चौक के समीप सोमवार की देर शाम स्वर्ण व्यवसायी कृष्णा साह को बदमाशों ने गोली मार आभूषण से भरा बैग लूट लिया। व्यवसायी के पैर में गोली लगी है। इलाज के लिये उसे शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इस मामले में सदर वन डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी चल रही है। जख्मी व्यवसायी भेड़िहरवा का रहने वाला है। जख्मी व्यवसायी कृष्णा साह ने पुलिस को बताया है कि वह ढाका रोड में स्थित अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था। तुलसी चौक के समीप बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और जेवर से भरा बैग छीनने का प्रयास किये। जब उन्होंने विरोध किया तो अपराधियों ने उनके पैर में गोली मार दी और बै...