सीवान, अक्टूबर 4 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। थानाक्षेत्र के अफराद चौक बाजार पर व्यवसाई के साथ लूट व चाकूबाजी की घटना के विरोध में अफराद चौक बाजार शुक्रवार को पूरी तरह बंद रहा। मिली जानकारी के अनुसार, पिछले बुधवार को अपराधियों ने व्यवसाई मुन्ना कुमार सिंह से लूट के क्रम में चाकू मारकर घायल कर दिया था। जिनका इलाज आइजीएमएस पटना में चल रहा है। परिजनों ने बताया कि मुन्ना कुमार सिंह अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी रास्ते मे पूर्व घात लगाए अपराधियों ने पैसा छिनने की नीयत से उनपर हमला कर दिया।विरोध करने पर अपराधियों ने चाक़ू मारकर घायल कर दिया। चाकू लगने से घायल मुन्ना सिंह गिर पड़े। जिसके बाद अपराधी 30 हजार नगद व सोने को चैन छीनकर फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...