जहानाबाद, सितम्बर 10 -- करपी, निज संवाददाता। स्थानीय थाना मुख्यालय स्थित जगदेव चौक के निकट व्यवसायी दशरथ किशोर के घर से मंगलवार की रात हजारों रुपए के जेवरात की चोरी हो गई। बुधवार को सुबह जब घर के लोग सो कर उठे तो चोरी की घटना की जानकारी मिली। गृहस्वामी दशरथ किशोर ने बताया कि मंगलवार की रात हम लोग सभी परिवार सो रहे थे। जिस घर में सो रहे थे उसी घर में बक्सा में जेवर रखा हुआ था। बुधवार की सुबह सोकर उठे तो देखा कि जेवर गायब है। इन्होंने बताया कि चोरों ने दो सोने की अंगूठी, एक झुमका, एक बाली, एक पायल चुराई है। चोरी हुई जेवरात की कीमत 200000 रुपए है। इस घटना की जानकारी इन्होंने बुधवार को करपी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रभारी थाना अध्यक्ष प्रीति कुमारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। गृहस्वामी ने बताया कि 14 नवंबर को पुत्री की शादी के लिए गहना ...