गढ़वा, सितम्बर 8 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के नामधारी कॉलेज के सामने ओमप्रकाश गुप्ता के घर पर फायरिंग करने के मामले में स्थानीय पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपी को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार उसके पास से एक हथियार भी बरामद हुआ है। मामले में पुलिस छानबीन कर रही है। हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ की जा रही है। मालूम हो कि जिला मुख्यालय स्थित नामधारी कॉलेज के पास ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना शुक्रवार देर शाम करीब 8.30 बजे घटी थी। बताया गया कि अपराधियों ने करीब पांच राउंड गोलियां चलाई थी। फायरिंग के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये थे। घटना का पूरा दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। गोलीबारी की घटना से व्यवसायी का परिवार सहमा हुआ है। बताया गया कि कुख्यात अपराधी रवि तिवारी ने घटना को अंजाम दिया है। उसका आपराधिक इतिहास रहा है। व...