जामताड़ा, दिसम्बर 26 -- व्यवसायियों की सुरक्षा पर पुलिस सख्त, ज्वैलरी दुकानों में सीसीटीवी व ग्रिल अनिवार्य जामताड़ा। प्रतिनिधि चैंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में शुक्रवार को शहर के व्यवसायियों का एक प्रतिनिधिमंडल एसपी कार्यालय पहुंचा और एसपी राजकुमार मेहता से मुलाकात की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं, विशेषकर बालाजी ज्वैलर्स डकैती व गोलीबारी कांड को लेकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग करना था। वहीं प्रतिनिधिमंडल ने एसपी के समक्ष व्यवसायियों की सुरक्षा, बाजार क्षेत्र में पुलिस गश्ती बढ़ाने और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी से संबंधित मांगें रखीं। व्यवसायियों ने कहा कि लगातार हो रही घटनाओं से व्यापारियों में भय का माहौल है। मुलाकात के दौरान एसपी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही ह...