आजमगढ़, सितम्बर 17 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिले के परिषदीय स्कूलों में लर्निंग बाय डूइंग के तहत बच्चों को व्यावसायिक कौशल शिक्षा में दक्ष बनाएं जायेंगे। इसमें वह इलेक्ट्रिक के स्विच बदलना, सोलर, कूलर बनाना, सर्किट डिजाइन, दीवार बनाना आदि कार्य सरल तरीके से सीखेंगे। जिले में 1457 उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं। इन सभी स्कूलों में बच्चे नियमित पाठ्यक्रम के साथ-साथ व्यावसायिक कौशल भी सीख सके। इसके लिए इसके लिए परिषदीय विद्यालयों में लर्निंग बाय डूइंग के तहत लैब स्थापित किया जा रहा है। इसके माध्यम से बच्चे गणित और विज्ञान के विषय को आसानी से समझ सकेंगे। प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा लर्निंग बाय डूइंग कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसके तहत प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा बच्चों को इलेक्ट्रिक के छोटे-मोटे काम के अलावा बच्चों को एनर्ज...