मुंगेर, अक्टूबर 12 -- तारापुर,निज संवाददाता। शनिवार को तारापुर विधानसभा क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक दुर्गालाल मीणा ने विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर चुनावी तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ राकेश रंजन कुमार भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने चेक पोस्टों का भौतिक सत्यापन किया,जहां मजिस्ट्रेट,पुलिस बल और वीडियोग्राफर की उपस्थिति पाई गई। सभी सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से कार्यरत मिले। उन्होंने वाहनों की जांच पंजी की समीक्षा की। एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने बताया कि आचार संहिता उल्लंघन पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को असरगंज में उड़नदस्ता टीम ने चार लाख रुपये बरामद किए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...