रुडकी, सितम्बर 6 -- तीन सप्ताह पूर्व लिब्बरहेड़ी नहर की पटरी पर एक तेज रफ्तार बाइक ने मजदूरी करके घर लौट रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी थी। हादसे में पीड़ित के पैर की हड्डी टूट गई थी। घायल के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। नजरपुरा गांव निवासी अभिषेक ने पुलिस को बताया कि 16 अगस्त को उनके पिता मजदूरी करके पैदल घर लौट रहे थे। लिब्बरहेड़ी नहर की पटरी पर एक बाइक ने पीछे से उनके पिता को टक्कर मार दी थी। चालक ने बाइक की लाइट भी नहीं जलाई थी, जिससे हादसा हो गया। टक्कर लगने से उनके पिता के पैर की हड्डी टूट गई। इलाज के दौरान उनके पैर में रॉड डालनी पड़ी। अभिषेक ने बताया कि हादसे के बाद वह अपने पिता के इलाज में व्यस्त रहे, जिसके कारण पुलिस में तहरीर देने में देरी हुई। अभिषेक ने बताया कि बाइक चालक लिब्बरहेड़ी गांव का रहने वाला है और दूध क...